प्रतिनिधि, साहिबगंज. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र एवं मंडरो अंचल अंतर्गत दामिनभिठ्ठा मौजा में संचालित एमएस जय माता दी स्टोन वर्क्स के समीप बीती रात करीब 1 बजे अज्ञात अपराधियों ने दो हाइवा और दो पोकलेन में आग लगा दी, जिससे कुछ भाग जल गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात अपराधियों द्वारा एमएस जय माता दी स्टोन वर्क्स के खदान के समीप खड़े दो हाइवा और दो पोकलेन में आग लगाने का प्रयास किया गया, जिसमें इन वाहनों का कुछ हिस्सा जल गया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर आठ से दस नकाबपोश अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि, वाहनों में लगी आग को बुझा दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच में जुट गए. साहिबगंज सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की भी पहाड़ पर घटनास्थल पर पहुंचे और मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव तथा इंस्पेक्टर राजीव रंजन के साथ मिलकर घटना से संबंधित जानकारी ली. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि घटना को लेकर गहनता से छानबीन की जा रही है और जल्द ही ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. मौके पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव सहित कई पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है