उधवा. केंद्र की भाजपा सरकार बिना सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड लागू किए जातिगत जनगणना किए जाने के विरोध में प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार को जिला मुख्यालय में धरना देंगे. इसको सफल बनाने को लेकर झामुमो उधवा प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ की अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों से सैकड़ों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे. तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में वाहन उपलब्ध कराया गया है. केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान बताया कि सभी सुबह उधवा हाइस्कूल के पास पहुंचेंगे. सुबह 9 बजे प्रखंड मुख्यालय से राजमहल बालू प्लांट पहुंचेंगे. वहां से सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे. मौके पर सचिव विश्वजीत मंडल, कोषाध्यक्ष अब्दुल शेख, कौशर शेख, अली कमीशन, सकल हेंब्रम, एहसान अली, यासिन शेख, जैनुल आबेदीन,आलमगीर आलम उर्फ बादल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है