प्रतिनिधि, उधवा. जैक, रांची मदरसा परीक्षा 2025 द्वारा आयोजित वस्तानिया, फौकानिया एवं मौलवी की परीक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा में मंगलवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से हुई. जानकारी के अनुसार, जिलेभर में मंगलवार से वस्तानिया, फौकानिया एवं मौलवी की परीक्षा विभिन्न सेंटरों में शुरू हुई. वहीं, प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र में दण्डाधिकारी प्रवीण कुमार को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में दो पालियों में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रथम पाली में दिनियात विषय की परीक्षा हुई, जबकि द्वितीय पाली में अरबी विषय की परीक्षा हुई. इस दौरान प्रधानाध्यापिका सह केंद्राधीक्षक नुसरत जहां ने बताया कि वस्तानिया की परीक्षा में 289 में से 286 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. साथ ही बताया कि फौकानिया की परीक्षा में 92 में से 88 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. साथ ही उन्होंने बताया कि मौलवी की परीक्षा में कुल 21 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक अमीत मंडल, रौशन भगत, बीरबल प्रसाद, सगनेन हांसदा, हबीबुर रहमान, नाईम अख्तर, तारिक अनवर, अफलातून हुसैन, माइरा गोटिया, गजाधर यादव, मन्नू शेख, हसीमुद्दीन शेख सहित अन्य मौजूद थे. — *प्रवीण कुमार, नुसरत जहां, अमीत मंडल, रौशन भगत, बीरबल प्रसाद, सगनेन हांसदा, हबीबुर रहमान, नाईम अख्तर, तारिक अनवर, अफलातून हुसैन, माइरा गोटिया, गजाधर यादव, मन्नू शेख, हसीमुद्दीन शेख*
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है