26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी से दो घर क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान, आक्रोश में सड़क जाम

ग्रामीणों के घरों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया

राजमहल/मंगलहाट . राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान गांव में भारी बारिश के कारण दर्जनों घर जलमग्न हो गए हैं. दो मिट्टी के घर गिर गए, जिससे लाखों रुपये की क्षति हुई है. घरों से पानी निकालने के लिए ग्रामीणों ने पंपिंग सेट और मोटर का सहारा लिया, लेकिन प्रयास असफल रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माणाधीन मुख्य सड़क को बांस और लकड़ी लगाकर लगभग डेढ़ घंटे तक अवरुद्ध कर दिया. जानकारी के अनुसार, फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों के घरों से 10 से 15 फीट ऊंचाई पर हो रहा है. सड़क किनारे बसे घरों में वर्षा जल का प्रवेश हो रहा है. लगातार दो दिन की मूसलधार बारिश से जमुना मंडल, निरंजन मंडल, रीता देवी, अरुण मंडल, बबलू मंडल, सुधीर मंडल, बट्टोरा मंडल, रोहित मंडल, छेदन मंडल सहित अन्य ग्रामीणों के घरों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया. घरों में रखा अनाज, कपड़े, पलंग, चौकी, चूल्हा, बाथरूम सहित सभी सामग्री जलमग्न हो गई. स्थिति बाढ़ जैसी बन गई और ग्रामीणों को लाखों की आर्थिक क्षति हुई. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जलनिकासी की व्यवस्था की गई होती, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. उन्होंने पूर्व में ही फोरलेन सड़क निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था हेतु लिखित आवेदन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण दर्जनों घरों में पानी भर गया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर 12 बजे राजमहल-साहिबगंज फोरलेन मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही 1:30 बजे राजमहल के अंचल अधिकारी सह वीडियो मोहम्मद यूसुफ, सीआई हैदर अली, झामुमो प्रखंड सचिव दुर्गा प्रसाद मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि व भाजपा उपाध्यक्ष राजेश मंडल तथा सागर मंडल मौके पर पहुंचे. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा फोरलेन निर्माण अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर जल निकासी कार्य आरंभ कराया गया, जिसके बाद डेढ़ घंटे बाद जाम हटाया गया. इसी बीच, कन्हैयास्थान गांव में बारिश के कारण दो मिट्टी के घर गिर गये. सुनीता देवी और रीता देवी ने बताया कि घरों में बारिश का पानी रिसने से वे ढह गये. गनीमत रही कि घटना के समय घरों में कोई नहीं था, जिससे जान-माल की हानि नहीं हुई. हालांकि, घरों में रखा सारा सामान और लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की प्याज बर्बाद हो गई. अनुमानतः दोनों घरों के गिरने और अनाज-जल क्षति से लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, राजमहल प्रखंड के मलाहिटोला गांव में फोरलेन सड़क के तहत बन रहे पुल के निर्माण कार्य के कारण तेनुवा नाला का प्रवाह रोक दिया गया है. इसके चलते कन्हैयास्थान, डेढ़गामा, मलाहिटोला, टेकबथान, डुमरी और मुन्नापटाल गांवों के कई एकड़ खेतों में लगी पटसन, धान और अन्य फसलें जलमग्न हो गईं. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे राजमहल के अंचल अधिकारी, सीआई, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधियों ने निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना के अधिकारियों से शीघ्र तेनुवा नाला का पानी निकालने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel