24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीनपहाड़ बाजार की मुख्य सड़क खस्ताहाल

जगह-जगह गड्ढों में जमा हो गया है पानी

तीनपहाड़. बैंक मोड़ तीनपहाड़ से नीचे टोला तीनपहाड़ तक मुख्य सड़क का हाल बेहाल हो गया है. इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इसमें आये दिन टोटो, टेम्पो पलटी मार रहा है. बाइक चालक गिर रहे हैं. साथ ही अभी लगातार हो रही बारिश के कारण सभी गड्ढों में पानी भर गया है. राहगीरों को आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. साथ ही विभाग का भी कोई ध्यान इस तरफ नहीं है. लोग किसी तरह गड्ढों के बगल से टोटो-टेम्पू और बाइक को पार कराते हैं. इस दौरान पैदल आने-जाने वाले लोगों को खड़ा रहना पड़ता है. साथ ही वाहन के कारण आने-जाने वाले लोगों का गंदा पानी से कपड़ा भी गंदा हो जाता है. इससे सभी को परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि बरहरवा की ओर जाने के लिए यही मुख्य सड़क है, जिस सड़क से जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का आवागमन होता है. आसपास के लोग ही इन गड्ढों में डस्ट या कचड़ा डाल कर आने-जाने का रास्ता बनाते हैं लेकिन वर्षा के कारण वह भी बह जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अगर सड़क ठीक रहती तो सभी को वाहन चालकों सहित आम लोगों को भी आने-जाने में परेशानी नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel