24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बरहरवा अंचल ने नगर पंचायत बरहरवा के लिए ग्रामसीर में चिन्हित किया 1.5 एकड़ सरकारी जमीन

जलापूर्ति हेतु बनाया गया पानी टंकी.

बरहरवा. क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से नगर पंचायत बरहरवा के द्वारा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर पहल शुरू हो गयी है. बरहरवा अंचल कार्यालय की ओर से बरहरवा अंचल क्षेत्र के ग्रामसीर मौजा के थाना संख्या 10, खाता संख्या 343, दाग नंबर 268 में स्थित सरकारी जमीन में से डेढ़ एकड़ जमीन बरहरवा अंचल के द्वारा नगर पंचायत बरहरवा को उपलब्ध करायेगी. इसे लेकर बरहरवा अंचल कार्यालय की ओर से अपर समाहर्ता तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता राजमहल को जानकारी भेजी गयी है. मामले को लेकर अंचल अमीन के द्वारा नक्शा एवं जांच प्रतिवेदन भी भेजा है. इधर, बरहरवा नगर पंचायत के प्रशासक दीपक कुमार ने कहा कि शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में काफी दिनों से सरकारी जमीन की तलाश थी. लेकिन, नगर पंचायत क्षेत्र में डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन नहीं रहने के कारण यह महत्वाकांक्षी योजना अधर में थी. बरहरवा अंचल कार्यालय को सूचित किया गया था कि वे सरकारी जमीन महत्वाकांक्षी योजना के लिये उपलब्ध कराएं एवं जिले के वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी थी. बरहरवा अंचल कार्यालय की ओर से ग्रामसीर मौजा में डेढ़ एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. क्या होता है वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जल उपचार संयंत्र) एक ऐसी सुविधा है जो पानी से अशुद्धियों, प्रदूषकों और हानिकारक पदार्थों को हटाने के लिये डिजाइन की जाती है, ताकि इसे पीने, सिंचाई, औद्योगिक प्रक्रियाओं और पर्यावरण में सुरक्षित रूप से छोड़ने जैसे विभिन्न उपयोगों के लिए उपयुक्त बनाया जा सके. दूसरे शब्दों में, हम कह सकते हैं कि यह एक ऐसी जगह है जहां अशुद्ध पानी (नदियों, झीलों या भूमिगत स्रोतों से) को साफ करके पीने योग्य या उपयोग करने योग्य बनाया जाता है और वहां से पाइपलाइन के माध्यम से शहरों में लोगों के घरों तक पहुंचाया जाता है. टंकी से फिलहाल होता है शहर में सप्लाई बरहरवा नगर पंचायत से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित पतना प्रखंड के पीएचडी कार्यालय के समीप करीब 10 वर्ष पूर्व ग्रामीण जलापूर्ति योजना से एक पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. इस पानी टंकी से बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की सप्लाई फिलहाल की जाती है, जो पूरे शहर में सप्लाई नहीं होता है. कई स्थानों पर आज भी पाइपलाइन नहीं पहुंचा है. इस कारण वहां के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाता है. यह पानी टंकी नियमित रूप से संचालित नहीं होता है. इस कारण प्रत्येक दिन शुद्ध पानी भी नहीं मिल पाता है. बरहरवा नगर पंचायत के कई लोग आज भी फिल्टर पानी की बोतल खरीद कर उपयोग में लाते हैं. क्या कहते हैं पदाधिकारी…. बरहरवा अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने कहा कि बरहरवा नगर पंचायत में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए अंचल क्षेत्र के ग्रामसीर मौजा में डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित कर अपर समाहर्ता साहिबगंज को रिपोर्ट भेज दी गयी है एवं नगर पंचायत बरहरवा को भी सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel