25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालझारी प्रखंड में सीआरपी ड्राइव व डी-ब्रीफिंग सत्र का आयोजन

महिला सशक्तिकरण को एक नयी दिशा मिली.

तालझारी.प्रखंड में पलाश जेएसएलपीएस अंतर्गत 30 दिवसीय सीआरपी ड्राइव का सफलतापूर्वक संचालन व डी-ब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें अभियान की उपलब्धियों एवं अनुभवों की समीक्षा की गयी. इस 30 दिवसीय अभियान के दौरान प्रखंड में कुल 168 नये स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया. 1765 महिलाओं को इन समूहों से जोड़ा गया है, जिससे आजीविका, सामाजिक समावेशन एवं महिला सशक्तिकरण को एक नयी दिशा मिली. डी-ब्रीफिंग सत्र में सभी टीमों ने अपने क्षेत्र में किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसमें समूह गठन, सदस्य प्रोफाइलिंग, सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण विषयों पर विशेष जोर दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर की चुनौतियों को समझकर आगे की रणनीति को और अधिक प्रभावी बनाना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक द्वारा की गयी, जिन्होंने अभियान में जुटी टीमों की सराहना की एवं उनके योगदान को सराहा. उन्होंने कहा कि यह अभियान महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और तालझारी प्रखंड की महिलाएं अब और अधिक संगठित एवं सशक्त हो रही हैं. डी-ब्रीफिंग के दौरान जिला प्रबंधक स्किल राजेंद्र कुमार, जिला प्रबंधक लाइवलीहुड अनिरुद्ध कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सरफराज नवाज, सभी सामुदायिक समन्वयक छोटू कुमार, पीआरपी, बीएपी नसीफा खातून उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागियों ने अनुभव साझा किये, जिससे आपसी सीख और सामूहिक विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel