24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलाश जेएसएलपीएस में एनएमएमयू नीति लागू करें

मांगे पूरी नहीं होने पर 16 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे कर्मी

बरहरवा. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के सदस्यों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में जेएसएलपीएस (पलाश) के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को दो सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र में कर्मचारी संघ ने दो सूत्री मांगें अब तक पूरी न होने पर चरणबद्ध तरीके से पलाश जेएसएलपीएस के कर्मियों के द्वारा आंदोलन करने की बात कही गयी है. दिये मांग पत्र में उन्हें बताया है कि जेएसएलपीएस में कार्यरत सबसे निम्न वर्गीय कर्मचारी स्तर-07 और स्तर-08 का दो ज्वलंत मांगें हैं. जिनमें पलाश जेएसएलपीएस में एनएमएमयू नीति लागू करने की बात कही गई है. उन्होंने बताया है कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के आदेशानुसार सभी राज्यों को एनएमएमयू नीति दिसंबर 2024 में लागू करने के निर्देश प्राप्त है. परंतु अब तक जेएसएलपीएस में एनएमएमयू एचआर पॉलिसी लागू नहीं की है. वहीं, उन्होंने सभी प्रवासी कर्मचारियों को गृह वापसी की भी मांग की है. कर्मचारी संघ के सदस्यों ने दो सूत्री मांगों को लेकर 8 मई को काला बिल्ला लगाकर कार्य करने, 9 मई को सभी कर्मी के कलमबंद हड़ताल में रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द से जल्द विभाग के द्वारा पूरी नहीं की दी जाती है तो 15 मई को राज्य कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, 16 मई से मांगे पूरी नहीं होने तक सभी कर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की बात कही है. मौके पर अंशुमान कुमार, विवेक माल, दुलर मरांडी, सिमन टुडु, दाऊद टुडु सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel