साहिबगंज.मनिहारी-साहिबगंज अंतरराज्यीय फेरी सेवा की ओर से गंगा दशहरा के मौके पर गुरुवार को साहिबगंज से गरम घाट में मां गंगा की भव्य पूजा-अर्चना की गयी. आयोजक सुनील यादव की अगुवाई में मां गंगा की भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना की गयी. पुरोहित विकास मिश्रा के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना संपन्न की गयी. जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव द्वारा मां गंगा को दूध, फल-फूल, मिठाई, कपड़ा सहित अन्य सामग्री समर्पित की गयी. बाद में मालवाहक जहाज के माध्यम से गरम घाट से बिहार के मनिहारी और फिर मनिहारी से बिजली घाट के बीच मां गंगा में एक लाख एक लीटर दूध, 21क्विंटल लड्डू और बताशा, 11 क्विंटल आम समेत अन्य फल मां गंगा को समर्पित किया गया. बाद में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि समिति की ओर से वर्ष 2017 से ही गंगा दशहरा के दिन भव्य पूजा-अर्चना और गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है. इसी क्रम में गंगा दशहरा के मौके पर पूरे भक्तिपूर्ण माहौल से मां गंगा की पूजा-अर्चना की गयी. देर शाम साहिबगंज मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा. बनारस की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस गंगा महाआरती कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए बनारस से 70 सदस्यीय टीम भी यहां पहुंची है. इसमें आचार्य, शंख वादक, डमरू वादक सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है