चांडिल.
कपाली पुलिस ने शुक्रवार को 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें तामुलिया बस्ती हरिमंदिर के समीप रहने वाला मोनू सिंह और मानगो (जमशेदपुर) आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद सोनू आलम उर्फ दानिश है. ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री व व्यापार को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. गुप्त सूचना पर बारी काॅलोनी तामुलिया तालाब के पास ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री में संलिप्त दो लोगों को पकड़ा गया. इसके पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है