सरायकेला.
झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में सरायकेला-खरसावां जिला से पांच अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. इनमें निशा गोप, नीरज कांदिर, संदीप कुमार बांकिरा, संजय सिंह सरदार, रामराय हांसदा व सुनील मुर्मू शामिल हैं. पांचों चयनित को जिला प्रशासन ने सोमवार को सम्मानित किया. जिला समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में डीसी नितिश कुमार सिंह ने सम्मानित किया. अभ्यर्थी में निशा गोप का 186 रैंक, जो डीएसपी बनेगी. नीरज कांडिर को 270 रैंक, संदीप कुमार बांकिरा को 308 रैंक, जो डिप्टी कलेक्टर बनेंगे. संजय सरदार रैंक 320 व रामराय हांसदा 321 रैंक, जो वित्त सेवा और सुनील मुर्मू को रैंक 330, जो झारखंड को ऑपरेटिव पदाधिकारी बनेंगे. उपायुक्त ने सभी को पुष्पगुच्छ, पुस्तक-पेन एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. डीसी ने कहा कि युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से जिले का गौरव बढ़ाया है. मौके पर डीडीसी रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है