राजनगर. राजनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हेंसल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, अभिभावक प्रतिनिधि असित ज्योतिषी, हेंसल ग्रामीण बैंक के प्रबंधक संजीव कुमार, सीएचसी राजनगर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूजा बांछोर, डॉ अलीशा खालको, प्रधानाचार्य सुमन बेसरा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. शिविर में 90 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. नि: शुल्क दवा का वितरण किया गया. स्वास्थ्य जांच डॉ पूजा बांछोर एवं डॉ अलिशा खालको ने किया. प्रधानाचार्य सुमन बेसरा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विद्यालय में स्वास्थ्य जांच, वजन एवं विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच सहित दवा वितरण किया गया. कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा का वाश होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है