खरसावां
. कुचाई थाना परिसर में बकरीद को लेकर बीडीओ साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि 7 जून (शनिवार) को बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा. त्योहारों को आपसी सौहार्द्र व भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि बकरीद के त्योहार को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जायेगी. दिनभर पुलिस गश्ती की जायेगी. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान रहेगा. किसी तरह के विवादित पोस्ट करने पर कार्रवाई होगी. बैठक में पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. बैठक में सीओ सुषमा सोरेन, जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, एसआइ बीरबल महतो, सत्येंद्र कुम्हार, बैद्यनाथ महतो, अनूप अग्रवाल, डुमु गोप, मधु दास, राहुल दास, मनोज मुदैया, रामकृष्ण मुंडारी, लुबुराम सोय, पंचु दास, कानु सोय, करन हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है