चांडिल.चांडिल थाना क्षेत्र में होली के दिन टाटा-रांची हाइवे पर हाइवा में आग लग गयी. आग से बीच सड़क पर हाइवा धू-धू कर जलने लगा. कोयला लदे हाइवा में अचानक आग लगने के बाद ड्राइवर ने किसी तरह से कूदकर जान बचायी. एनएच -33 पर शनिवार को दोपहर करीब एक बजे हादसा हुआ. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते हाइवा पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गया. घटना के बाद टाटा-रांची मार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन ठप हो गया. जाम की स्थिति हो गयी. इसके बाद दमकल पहुंची और हाइवा में लगी आग को बुझाया. हाइवा चांडिल स्टेशन के रेलवे यार्ड से कोयला लेकर कांड्रा जा रहा था. हाइवा मालिक मृत्युंजय सोनी उर्फ नुनकू चांडिल डैम रोड के आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है.
कुटाम जंगल की झाड़ियों में असामाजिक तत्वों ने लगायी आग
चौका. ईचागढ़ प्रखंड के कुटाम जंगल की झाड़ियों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग से जंगल छोटे-बड़े कई पेड़ जल गये. सूचना पर वन विभाग की टीम ने आग को कड़ी मशक्कत से बुझाया. घटना शनिवार शाम 6 बजे की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है