27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष बने नरेंद्र सिजुई, गोविंद हेंब्रम बने सरायकेला अनुंमडल अध्यक्ष

Adivasi Ho Samaj Yuva Mahasabha: आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी की बैठक पथ निमार्ण विभाग के निरीक्षण भवन में सोमवार को हुई. इसमें महासभा के जिला एवं सरायकेला अनुमंडल कमेटी का पुनर्गठन किया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिजुई बनाए गए. गोविंद हेंब्रम सरायकेला अनुंमडल अध्यक्ष बनाए गए हैं.

Adivasi Ho Samaj Yuva Mahasabha: सरायकेला, प्रताप मिश्रा-खरसावां में पथ निमार्ण विभाग के निरीक्षण भवन में आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी की बैठक हुई. इसमें एक वर्ष से प्रस्तावित कमेटी में चल रही महासभा के जिला एवं सरायकेला अनुमंडल कमेटी का पुनर्गठन किया गया. आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा राष्ट्रीय कमेटी और ऑल इंडिया ‘हो’ लैंग्वेज एक्शन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिजुई को मनोनीत किया गया. कमेटी में जिला उपाध्यक्ष सुखराम सोय, जिला सचिव रानी बोदरा और जिला कोषाध्यक्ष विजय मुंडरी का चयन किया गया.

सरायकेला अनुमंडल अध्यक्ष बनाए गए गोविंद हेंब्रम


सरायकेला अनुमंडल कमेटी का गठन सोमवार को किया गया. इसमें अध्यक्ष गोविंद हेंब्रम को चुना गया. उपाध्यक्ष तारामनी बांदिया, सचिव दुर्गा सिजुई और अनुमंडल कोषाध्यक्ष विशु रघु को सर्वसम्मति से चुना गया. बैठक में राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा कमेटी का पूर्ण विस्तार करने का निर्देश दिया गया. मौके पर आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम और ऑल इंडिया ‘हो’ लैंग्वेज एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मीधर सिंह तियु उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि ‘हो’ भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर आंदोलन चलता रहेगा. इस वर्ष भी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन के साथ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

बैठक में ये भी थे उपस्थित


मौके पर कोल झारखंड बोदरा, सालेन पाड़ेया, टाटा चातर, अमिषा गागराई, मेंजो हाईबुरू, आकाश बानसिंह, कुंवरसिंह पूर्ति, दीपक बोयपाई, पूजा बंकिरा, मनीष बांदिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: CBI Trap: धनबाद की खुदिया कोलियरी से PF क्लर्क समेत दो 15 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

ये भी पढ़ें: Dhanbad Road Accident: धनबाद में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल, देखें Video

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel