चांडिल.
चांडिल वन क्षेत्र कार्यालय में गुरुवार को वन विभाग ने हाथियों से घर को नुकसान होने वाले 13 परिवारों को 1.30 लाख-1.30 लाख रुपये का मुआवजा सौंपा. ईचागढ़ की विधायक सविता महतो के हाथों चेक सौंपा गया. हाथी प्रभावितों में चांडिल प्रखंड अंतर्गत हाथीनादा गांव निवासी रासमानी मांझी, घोड़ानेगी की कौशल्या महतो, पुइतु महतो, प्रवीण कुमार, गयाराम महतो, चौका के माथुर चंद्र महतो, कुकड़ू प्रखंड के बांदाबीर निवासी बालिका देवी, बुद्धेश्वर सिंह सरदार, बालिका सिंह मुंडा, महकमडीह निवासी रवि गोप, बड़ा लापंग निवासी महादेव सिंह सरदार, बेरासी सिरुम निवासी धनंजय गोप व लेटमदा निवासी ओमप्रकाश महतो को 1 लाख 30 हजार रुपये के चेक दिये. इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, चांडिल के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, वनपाल राधा रमन ठाकुर, शंकर सिंह, राणा प्रताप महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है