सरायकेला.
दो माह का बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होने पर सरायकेला के 108 एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. सम्मान फाउंडेशन संस्था की ओर से कर्मियों को प्रत्येक माह के 1 से 15 तारीख के बीच मानदेय भुगतान करने की बात कही गयी थी. लेकिन दो माह से संस्था ने भुगतान नहीं किया है. कर्मियों ने इसकी जानकारी डीसी को ज्ञापन के माध्यम से दी. साथ ही हड़ताल में जाने की बात कही. कर्मियों का कहना है कि संस्था जबतक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं करती है तब तक जिले के सभी 108 एम्बुलेंस कर्मी कार्य बहिष्कार पर रहेंगे. ज्ञापन देने वालों में जयप्रकाश कर्मकार, उदित सिंहदेव, अरुण महतो, रतन महतो व जन्मेजय प्रामाणिक सहित अन्य शामिल थे.मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सदर अस्पताल के एंबुलेंस सेवा को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रखा गया है. अस्पताल में चार एंबुलेंस हैं, जिसका उपयोग किया जाता है.डॉ चंदन कुमार , सदर अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है