24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान खरसावां में निकली भव्य शोभा यात्रा, भक्ति में डूबे रहे लोग

सैकड़ों लोग श्री राम झंडों को लेकर इस शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा में राम धुन व बैंड बाजा की थाप पर राम भक्तों को झूमते देखा गया. इस दौरान राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था

शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां :

धार्मिक नगरी खरसावां बुधवार को राम नाम के भक्ति में डूबा रहा. सुबह से लेकर देर शाम तक जगह जगह पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गई. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर खरसावां के गांव-कस्बे से लेकर शहर तक उत्सव सा नजारा देखने को मिला. इस दौरान खरसावां में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा खरसावां के तलसाही, कुम्हारसाही, बेहरासाही, चांदनी चौक समेत विभिन्न मुहल्लों से होते हुए गुजरी.

सैकड़ों लोग श्री राम झंडों को लेकर इस शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा में राम धुन व बैंड बाजा की थाप पर राम भक्तों को झूमते देखा गया. इस दौरान राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. जगह जगह पर लाउड स्पीकर के जरिये भगवान राम के गीत बजाये जा रहे थे. शहर के गली-मुहल्लों को श्री राम के झंडे से पाट दिया गया था. इस तरह शोभा यात्रा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

शोभा यात्रा में निकाली गयी राम-सीता व हनुमान की झांकी

शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय कलाकारों के द्वारा राम-सीता व हनुमान की झांकी निकाली गयी. कोई राम का रूप किया हुआ था तो कोई सीता, लक्ष्मण, हनुमान का रूप धारण किये हुए था. श्रद्धालुओं ने उनकी पूजा में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जय श्री राम के गगनभेदी नारों से पूरा खरसावां गूंज उठा. पंचगछिया के युवाओं ने पूरे खरसावां शहर का भ्रमण कर पारंपरिक रुप से संकीर्तन किया. इस दौरान लोग राम व कृष्ण का नाम जापते रहे.

Also Read: खरसावां गोलीकांड : शहीद बेदी पर पहुंचने वाले पहले राज्यपाल बने सीपी राधाकृष्णन, अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद
शाम को मनाया गया दीपोत्सव

खरसावां के विभिन्न मंदिरों में बुधवार को दीपोत्सव मनाया गया. सभी मंदिरों में दीप जलाये गये थे. गांव से लेकर शहर तक के मंदिरों को सजाया गया था. खरसावां के गली-मुहल्लों में विशेष विद्युत सज्जा की गयी थी. चारों ओर दीपावली का नजारा दिखा.

डीसी-एसपी ने लिया जायजा

बुधवार की सुबह जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने खरसावां पहुंच कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सभी मुहल्लों का भ्रमण कर लोगों से विधि-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी थी. खरसावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा व बीडीओ प्रधान माझी भी दिन भर गस्त लगाते रहे.

राम मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में की गयी पूजा अर्चना

खरसावां : अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा के दौरान खरसावां के विभिन्न मंदिरों में भी विशेष रुप से पूजा अर्चना की गयी. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की. इसके पश्चात राम-सीता की आरती भी उतारी गयी. पूजा के पश्चात लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. तलसाही स्थित हनुमान वाटिका व दुर्गा मंदिर में भी पूजा अर्चना की गयी. दुर्गा मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके अलावे खरसावां के कुम्हारसाही, बेहरासाही, दाहरीडीह, चिलकु, बुरुडीह समेत विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी.

श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा, भंडारे का हुआ आयोजन

खरसावां : अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा के मौके पर खरसावां के आमदा (नया बाजार) में नव निर्मित हनुमान मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस दौरान टिडींगटीपा सोनी से कलश यात्रा निकाली गयी. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश धारण कर नदी से पवित्र जल को ला कर मंदिर परिसर में कलश स्थापना की. इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बजरंगबलि के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. बजरंगबलि के प्रतिमा की प्रतिष्ठा के पश्चात भंडारे का आयोजन कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की. इस दौरान मुख्य रुप से शिव कुमार शाह, अनिल दे, पंकज पति, सहदेव शाह, संतोष सिंहदेव, अभिमन्यू कुमार, सर्वेश केशरी, शंभू मोहंती, काशीनाथ शाह, आनंद शाह, मनीष शाह, सुनील शाह, अंकित शाह, श्रीकांत शाह आदि श्रद्धालु मौजूद रहे.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel