चांडिल.
कपाली ओपी अंतर्गत दोमुहानी-कांदरबेड़ा मुख्य सड़क पर रुगड़ी स्थित गोल्डी होटल के समीप शनिवार की शाम को 407 की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान चांडिल थाना के दालग्राम गांव निवासी नरेश सरदार (24) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार के अनुसार, नरेश सरदार अपने बड़े भाई संतोष सिंह सरदार को बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी अस्पताल में भर्ती कराया था. उसकी अस्पताल से छुट्टी कराने के बाद चार पहिया वाहन से चांडिल भेज दिया. इसके बाद वह बाइक से चांडिल लौट रहा था. इसी क्रम में डोबो- रुगड़ी के समीप तीखा मोड़ पर 407 वैन की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच बाद नरेश सरदार को मृत घोषित कर दिया. कपाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मालूम हो कि मृतक नरेश दो भाई में सबसे छोटा था. वह सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर कोलाबीरा स्थित एक कम्पनी में वेल्डर का काम करता था. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है