राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच 220) के नेकराकोचा तीखा मोड़ पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार गोरा सामड को चपेट में लेते हुए पलट गया. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया.
वहीं भाग रहे हाइवा चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. घटना शाम पांच बजे की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, हाइवा (जेएच 05 बीजी 3575) मिट्टी लदा चाईबासा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा था. जैसे ही नेकराकोचा तीखा मोड़ पहुंचा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक( जेएच 06 एम 3753) पर सवार गोरा सामड (18) को चपेट में लेते हुए पलट गया.
थाना प्रभारी चंचल कुमार ने भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे तथा घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. गोरा सामड बाइक से किसी काम को लेकर राजनगर आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है