BJP Jan Aakrosh Rally: सरायकेला, प्रताप मिश्रा-भाजपा सरायकेला प्रखंड कमेटी द्वारा मंगलवार को जनाक्रोश रैली निकाली गयी. रैली में मुख्य रूप से पूर्व सीएम सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन मुख्य रूप से शामिल हुए. रैली मुख्य सड़क से प्रखंड कार्यालय प्रांगण तक निकाली गयी. जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ आदिवासी-मूलवासियों के बजाय राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को दे रही है, जबकि यहां के आदिवासी मूलवासी ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार झारखंड को मुर्शिदाबाद बनाना चाहती है. आज बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां के आदिवासी और मूलवासी की जमीन पर कब्जा कर सामाजिक ताना-बाना को ध्वस्त कर रहे हैं. बच्चों को मिलने वाली फ्री की किताब मार्केट में ब्लैक में बिक रही है. इसके बावजूद राज्य सरकार मौन है. भ्रष्टचार चरम पर है.
बांग्लादेशियों को मिल रहा मंईयां सम्मान योजना का लाभ-चंपाई सोरेन
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में मंईयां सम्मान योजना का लाभ यहां के आदिवासी मूलवासी के बजाय राज्य सरकार बांग्लादेशियों को दे रही है, जबकि यहां के आदिवासी मूलवासी प्रतिदिन ब्लॉक कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. वही स्थिति वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन का है. छह माह से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. राज्य में खनिज संपदा की लूट हो रही है. कोयला से लेकर लोहा सहित अन्य खनिज संपदा की वाहनों से ढुलाई हो रही है. उनसे सरकार प्रत्येक वाहनों के हिसाब से पैसे वसूल रही है. झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार झारखंड को मुर्शिदाबाद बनाने पर तूली है.
टीएसी की बैठक में शराब दुकान खोलने पर होता है निर्णय-चंपाई
राज्य सरकार पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार टीएसी की बैठक में आदिवासीयों के विकास करने के निर्णय के बजाय शराब और बार खोलने का निर्णय ले रही है ताकि आदिवासी समुदाय में संतुलन नहीं रहे. राज्य में धर्म परिवर्तन जोरों पर है, जबकि यह सरकार अपना वोट बैंक बचाने में लगी हुई है.
भाजपा ही कर सकती है देश और राज्य का विकास-चंपाई सोरेन
चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य और देश का विकास भाजपा ही कर सकती है. केंद्र की मोदी सरकार ने पुरी दुनिया को दिखा दिया कि कैसे दुश्मन को मारते हैं. दुनिया में यह भी दिखा दिया कि जो भी भारत पर अंगुली उठाएगा, उसे चुन-चुन कर मारा जाएगा. दुनिया ने यह भी देखा कि भारत कितना सक्षम है. कार्यक्रम के बाद विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी के नाम पर बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ भोलाशंकर महतो को ज्ञापन दिया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य, वकील सोरेन, बबलू सोरेन, प्रखंडध्यक्ष मनोज कुमार महतो, कमल नंदी, बद्री दारोघा, माइकल महतो, लीपू महांती, रीता दुबे, पिंकी मोदक के अलावा कई भाजपाई उपस्थित थे.
ये भी पढे़ं: 50 Years of Emergency: आपातकाल से पहले बेरमो आए थे जयप्रकाश नारायण और इंदिरा गांधी, इस कांग्रेस नेता की बोलती थी तूती