24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: अनियमित विद्युत आपूर्ति पर उपभोक्ताओं का विरोध, विभाग के खिलाफ नारेबाजी

सरायकेला में रविवार की देर रात ग्रिड पहुंचे उपभोक्ता, विरोध- प्रदर्शन किया

सरायकेला. सरायकेला शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटी जाती है और हल्की हवा या बारिश के कारण घंटों तक बिजली गुल रहती है. बिजली की समस्या को लेकर रविवार देर रात कई लोग गुड़ियाडीह स्थित ग्रिड पहुंचे और बिजली कटने की जानकारी लेने के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. जमकर नारेबाजी की. विभाग की अनियमित आपूर्ति पर गुस्से का इजहार किया. लगभग दो घंटे तक घेराव के बाद रात 11.30 बजे शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रिड का घेराव करने पहुंचे नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग आये दिन मेंटेनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति बाधित करता है. जबकि हल्की बारिश में ही बिजली गुल हो जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग जानबूझकर बिजली आपूर्ति को अनियमित कर रहा है, जिससे न केवल शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती है, बल्कि लोग पेयजल की समस्या से भी जूझ रहे हैं. मौके पर शंभु आचार्य, भोला महांती, सौरव साहू, ललित चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

बिजली आपूर्ति में सुधार हो अन्यथा गेट जाम करेंगे : सुमित चौधरी

सरायकेला: सरायकेला नगर क्षेत्र में बिजली की कटौती विकराल समस्या बनी हुई है. शटडाउन के नाम पर घंटों बिजली गायब रहना आम बात हो गयी है. इसे लेकर भाजपा के नगर महामंत्री सुमित चौधरी ने कहा कि बिजली आपूर्ति की समस्या का निदान नहीं होता है तो अनिश्चितकाल के लिए विद्युत विभाग का गेट जाम किया जायेगा. चौधरी ने कहा कि बिजली नहीं रहने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग आये दिन मेंटेनेंस का हवाला देकर घंटों बिजली आपूर्ति को बाधित रखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel