सरायकेला. गम्हरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी सह झामुमो नेता सुकराम टुडू पर भुजाली से जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में रामचंद्रपुर निवासी सुजीत घोष (42) और सामू हांसदा (19) शामिल हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त भुजाली को बरामद कर लिया है. जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार प्राथमिक आरोपी ने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर रामचंद्रपुर गांव निवासी सुकराम टुडू पर जान लेने की नीयत से हमला किया था.
पत्नी ने थाने में लिखित मामला दर्ज कराया था
इस संबंध में 28 जुलाई को सुकराम टुडू की पत्नी बांगी टुडू ने गम्हरिया थाना में सुजीत कुमार घोष व अज्ञात के खिलाफ लिखित मामला दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी दल ने भौतिक तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की है. आरोपियों ने पुलिस के सामने अपने अपराध को कबूल लिया है.
छापेमारी दल :
गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, पुअनि ललन रविदास, पुअनि अरुण कुमार महतो व पुअनि अभय कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है