अड़की प्रखंड के मारांगपीढ़ी गांव निवासी था मृतक, पुलिस ने शुरू की जांच
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में बालू लदा हुआ था और जैसे ही वह झाड़ुआ के समीप पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बालू कहां से लाया जा रहा था और इसका परिवहन वैध था या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है