खरसावां. खरसावां के राजकीय प्लस टू उवि परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत मां आकर्षणी विकास ट्रस्ट की ओर से पौधरोपण किया गया. ट्रस्ट के सदस्यों ने पर्यावरण दिवस पखवाड़े के तहत स्कूल मैदान में आम एवं गुलमोहर का पौधे रोपे. इन पौधों को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा पर्यावरण व प्रकृति से ही हमारा अस्तित्व जुड़ा है. पर्यावरण का संतुलन ही हमारे जीवन का आधार है. मंगल सोय ने कहा कि देश में जलवायु परिवर्तन का संकट सामने दिख रहा है. इससे बचाव के लिए जरूरी है कि हम अपने अपने आस-पास के क्षेत्रों में पौधा लगाने के साथ साथ उसे संरक्षित कर हरा-भरा रखे. ट्रस्ट के सचिव प्रभाकर मंडल ने कहा कि हम प्रकृति के जितने करीब रहेंगे, उतने ही सूखी रहेंगे. मौके पर सुधीर मंडल, कंचन कुमार चौहान, चंद चौहान, हेमंत कुमार मंडल, लखन महतो, सुमंत महंती, पिनाकी रंजन, बसंत गणतयात, संजय सुंडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है