27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : मॉनसून की मेहरबानी से मछली का बंपर उत्पादन संभव, कोल्हान में 70,500 टन का लक्ष्य

खेती-किसानी : मत्स्य उत्पादन में राज्य को आत्मनिर्भर बनने पर जोर

खरसावां. मछली उत्पादन में झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने पर तेजी से काम चल रहा है. मत्स्य निदेशालय ने इस वर्ष राज्य में 4.10 लाख मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 38 मीट्रिक टन अधिक है. पिछले वर्ष राज्य में 3.73 लाख टन मछली उत्पादन का लक्ष्य था. कोल्हान के तीन जिले सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम जिला में इस वर्ष 70.5 हजार मीट्रिक टन मछली उत्पादन की योजना है. सरायकेला-खरसावां में 29 हजार मीट्रिक टन, पूर्वी सिंहभूम में 21,500 मीट्रिक टन व पश्चिमी सिंहभूम जिले में 20 हजार मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य है. इस वर्ष मॉनसून की मेहरबानी से मछली का अच्छा उत्पादन होने की संभावना है. पिछले वर्ष (2024-25) कोल्हान में कुल 61200 मीट्रिक टन मछली को उत्पादन हुआ था. सरायकेला-खरसावां में 24,200 मीट्रिक टन, पूर्वी सिंहभूम में 19500 मीट्रिक टन व पश्चिमी सिंहभूम जिले में 17500 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ था.

राज्य में सर्वाधिक लक्ष्य सरायकेला-खरसावां को

पिछले एक दशक से मत्स्य पालन में सरायकेला-खरसावां जिला राज्य में अव्वल रहा है. इस वर्ष भी 24 जिलों में से सर्वाधिक लक्ष्य सरायकेला-खरसावां जिला को दिया गया है. जिला में हर वर्ष उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है. चांडिल डैम में केज कल्चर से मत्स्य पालन पूरे देश के लिए के लिए रॉल मॉडल बन गया है. विभिन्न राज्यों से मत्स्य किसान व विशेषज्ञ यहां जानकारी लेने पहुंचते हैं.

सरायकेला के पांच व पश्चिम सिंहभूम के छह जलाशयों में हो रह पालन

सरायकेला-खरसावां जिले के पांच बड़े जलाशयों के साथ करीब 5400 छोटे-बड़े सरकारी व निजी तालाब में मत्स्य पालन होता है. पश्चिम सिंहभूम के 6 बड़े जलाशय समेत करीब 7750 छोटे-बड़े सरकारी व निजी तालाबों में मत्स्य पालन होता है. पनसुंआ व नकटी जलाशय व खदानों के गड्ढों में केज कल्चर से मछली की खेती होती है.

मत्स्य पालन कर स्वावलंबी बन रहे किसान

करीब दो दशक पूर्व में कोल्हान में काफी कम मात्रा में मत्स्य पालन होता था. हाल के वर्षों से सरकार से मिल रहे प्रोत्साहन के कारण बड़ी संख्या में किसान मत्स्य पालन की ओर रुख कर रहे हैं. मत्स्य पालन में नयी तकनीक का प्रयोग हो रहा है. इससे किसानों की आमदनी बढ़ रही है.

पिछले सात वर्षों में मछली उत्पादन की स्थिति

सरायकेला-खरसावां जिला

वर्ष

:

मछली उत्पादन

2018-19 : 18,500 मीट्रिक टन2019-20 : 19,200 मीट्रिक टन2020-21 : 19,700 मीट्रिक टन2021-22 : 21,000 मीट्रिक टन2022-23 : 23,600 मीट्रिक टन2023-24 : 23,900 मीट्रिक टन2024-25 : 24,200 मीट्रिक टन—————

पश्चिमी सिंहभूम जिला

वर्ष

:

मछली उत्पादन

2018-19 : 10,670 मीट्रिक टन2019-20 : 10,800 मीट्रिक टन2020-21 : 11,500 मीट्रिक टन2021-22 : 12,800 मीट्रिक टन2022-23 : 13,800 मीट्रिक टन2023-24 : 16,500 मीट्रिक टन2024-25 : 17,500 मीट्रिक टन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel