राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के केशरगाड़िया के पास हाइवा और बस में सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में 18 यात्री घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर एवं सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया. इसमें से तीन यात्रियों की हालात गंभीर है. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया. हादसे में बस का चालक भी घायल हो गया. घटना बुधवार शाम 5.30 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, चाईबासा की ओर जा रहा हाइवा जैसे ही केशरगाड़िया गांव के पास पहुंचा, उसी समय बड़बिल से टाटा जा रही मां पार्वती बस से भिड़ंत हो गयी. इसमें बस पर सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गये. टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो नेता सुपाई जारिका अन्य लोगों के साथ सहायता करने के लिए घटनास्थल के पास पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर एवं सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. कुछ घायलों को इलाज के लिए मालवाहक गाड़ी से भेजा तो कुछ को एम्बुलेंस से राजनगर एवं सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया.घायल आसिफ खान ने बताया कि बड़बिल से वे टाटा जा रहे थे. केशरगाड़िया गांव के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बस में ठोकर मार दी. इसके बाद क्या हुआ पता नहीं.ये हुए घायल:
घायलों में मो विंदर खान (22), मो इसाद खान (20), मो नवाजेश खान (24), मो नसीर खान (30), मो मुख्तार (22), अल्ताफ रजक (20), आसिफ खान (21), फरहत परवीन (35), उनके पति मो रकीम अंसारी (40), बेटी साइबा परवीन (16), बेटा मो सकरान (11) सभी बिहार के गया एवं नवादा जिले के रहने वाले हैं. इसके अलावा जेबा परवीन (22) बड़बिल के रहने वाली भी घायल हो गयी. मो विंदर खान, मो इसाद खान, मो नवाजेश खान को गंभीर चोट लगी है. इन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है