IED Bomb: खरसावां, शचींद्र कुमार दाश-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र नीमडीह के पास पहाड़ी इलाके से सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 आईईडी बम बरामद किए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते ने जंगल में इसे नष्ट कर दिया.
सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए छिपाए थे आईईडी बम
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों ने कई साल पहले सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नीयत से जंगलों में गोला-बारूद छिपा रखे हैं. इस सूचना के आधार पर झारखंड जगुआर, एसएसबी की 26वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दलभंगा ओपी क्षेत्र के ग्राम नीमडीह के पास पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. सुरक्षाबलों ने पहाड़ी क्षेत्र से माओवादियों द्वारा डंप किए गए 1.5-1.5 किलोग्राम के 12 आईइडी बम बरामद किए.
ये भी पढ़ें: झारखंड को मिले 126 नए मेडिकल अफसर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया क्या है उनका सपना?
जोरदार धमाके के साथ धुआं-धुआं हुआ जंगल
नीमडीह के जंगल में सुरक्षा बलों को मिले आईईडी बम को जंगल में ही बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया गया. आईईडी बमों को नष्ट करने के दौरान जंगल में जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद पूरा जंगल धुआं-धुआं हो गया. सुरक्षा बलों द्वारा नीमडीह के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. यह इलाका कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका है. इसकी सीमा खूंटी जिले से सटी हुई है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे से पहले चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, मुख्य सचिव का अफसरों को निर्देश
ये भी पढ़ें: झारखंड में आसमान से बरसी मौत, दो महिलाओं की गयी जान, दो की हालत गंभीर, धनरोपनी के दौरान हुआ हादसा