खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन की ओर से जनसमस्याओं के त्वरित समाधान व नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित करने की दिशा में पहल करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए दूरभाष संख्या 06597-234008 डायल कर सकते हैं.
कोई भी नागरिक अपनी किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत अथवा जनहित से जुड़ी सूचना/ जानकारी कार्यालय अवधि में इस हेल्पलाइन नंबर से जिला प्रशासन के संज्ञान में ला सकते हैं. यह हेल्पलाइन जिला प्रशासन व नागरिकों के बीच एक प्रभावी संवाद सेतु के रूप में कार्य करेगा. जिलेवासियों से अपील की गयी कि वे सरकारी सेवाओं की आपूर्ति, विधि-व्यवस्था, जन-सुविधाओं आदि से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत, सूचना या सुझाव संबंधित हेल्पलाइन से अवश्य साझा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है