सरायकेला. केंद्रीय विद्यालय सरायकेला के नया भवन का उद्घाटन नयी दिल्ली से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को किया. 22 करोड़ रुपये की लागत से बने भवन में अन्य कई सुविधाएं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी रीना हांसदा ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है. सरायकेला जिला आदिवासी-मूलवासी बहुल है. यहां भारत सरकार ने केंद्रीय विद्यालय खोल कर यहां के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की पहल की है. यह काबिल ए तारीफ है.
पीएम के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर:
उन्होंने कहा कि आज देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर सतत अग्रसर है. इसी के तहत शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए केंद्रीय विद्यालय का भवन बनाया गया है, ताकि बच्चे यहां आराम से शिक्षा ग्रहण कर सकें. परिवार, समाज व देश के विकास में अपनी भागीदारी निभायें.
बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें अभिभावक:
पूर्व सीएम ने शिक्षा के साथ संस्कार पर जोर दिया. कहा कि बच्चों के पहले गुरु माता-पिता होते हैं. अच्छी शिक्षा व संस्कार देने में माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान है. अभिभावक अपने घरों में बच्चों को अनुशासन के साथ अच्छे संस्कार दें. शिक्षा के लिए स्कूल है. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट दी. स्कूल के विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन अर्चना यादव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार ने किया.
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया:
स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की आराधना के साथ हुआ. इसके पश्चात बच्चियों ने नृत्य कर समां बांधा. मौके पर देवेंद्र प्रताप वर्मा, जयनेंद्र कुमार, रत्ना माला, सुमित कुमार, प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी गागराई, सिद्धांत प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने पर जोर : बीडीओ
राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( एनइपी-2020) के पांच वर्ष पूर्ण होने पर नयी दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम-2025 का आयोजन हुआ. इसका प्रसारण मंगलवार को पीएम श्री केजीबीवी राजनगर में हुआ. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, बीइइओ सुब्रत महतो, ग्राम प्रधान सह पंचायत समिति सदस्य रवि महतो, वार्डन संध्या कुमारी, सरिता महतो, एमइ आइंद समेत कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे. कार्यक्रम में अतिथियों को पौधे देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के संबोधन को छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने ध्यानपूर्वक सुना. बीडीओ ने कहा कि हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है. बीइइओ ने बताया कि एनइपी लागू होने के बाद प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक की शिक्षा प्रणाली में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है