सरायकेला. खरसावां के असुरा गांव में मंगलवार को ठनका की चपेट में आकर तीन महिलाएं झुलस गयीं. तीनों महिलाएं खेत से काम कर घर लौट रहीं थी, उसी क्रम में घटना हुई. घायलों में रायमुनी महतो(50), शुरू महतो (50) व सिदेश्वरी महतो (50) शामिल हैं. घटना के बाद तीनों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ चंदन कुमार की देख-रेख में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. बारिश के आसार देख तीनों खेत से घर आने लगीं. जैसे ही खुले मैदान के पास पहुंचीं, तो अचानक ठनका की चपेट में आकर झुलस गयीं. इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है.
ठनका गिरने से दो बैलों की मौत, मुआवजे की मांग की
राजनगर प्रखंड की टीटीडीह पंचायत के शोभापुर गांव में मंगलवार की शाम ठनका गिरने से सनातन टुडू के दो बैलों की मौत हो गयी. घटना 4.30 बजे की है. किसान ने बताया कि बारिश के साथ तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा. इसी की चपेट में आकर दोनों बैलों की मौत हो गयी. बताया कि आंगन में बैल बंधा था. सनातन ने प्रशासन से दोनों बैलों की मौत पर मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है