चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र के वनडीह गांव में पांच माह की गर्भवती अंजलि लायेक (30) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है. चांडिल पुलिस को रात 11 बजे महिला के पति ने सूचना दी. मंगलवार की सुबह चांडिल पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने बताया कि पति ने बताया कि मेरी पत्नी ने घर से बाहर फांसी लगा ली है. उसे फंदा से उतारकर हम घर ले आये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के मायके वालों ने अपने दामाद पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद पता चल पायेगा.
पति-पत्नी में होता रहता था विवाद:
ग्रामीणों के अनुसार, अंजलि लायक का उसके पति विजय लायक के साथ अक्सर विवाद होता था. अंजलि के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं. सोमवार की शाम को विजय ने शराब पीने को लेकर अंजलि के साथ मारपीट की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है