Jharkhand Crime: सरायकेला, धीरज-सरायकेला थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव में मनोज हेंब्रम ने अपने सौतेले बड़े भाई लक्ष्मण हेंब्रम (49 वर्ष) की पत्थर और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब मृतक अपने खेत में हल चलवाने के लिए अपने खेत की ओर गया था. घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है.
सौतेले भाई को बेरहमी से मार डाला
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक केंदपोशी गांव का रहने वाला था. उसके पिता ने तीन शादियां की हैं. मृतक का सौतेले भाई जमीन विवाद को लेकर हमेशा उसके साथ झगड़ा किया करता था और जान से मारने की धमकी भी दिया करता था. इसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी. बुधवार को जब मृतक अपने खेत में हल चलवाने के लिए रंगपुर पुलिया के पास अपने खेत में गया था. उसी समय मनोज हेंब्रम वहां पहुंचा और मृतक के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान मनोज ने उसे खेत में पटक दिया और पानी में दबाकर पत्थर से मारने लगा. हत्या के बाद आरोपी मनोज वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को झारखंड के इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश, भारी बारिश ने ढाया कहर
जमीन विवाद में सौतेले बड़े भाई की हत्या-थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विनय कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि जमीन विवाद में एक भाई ने अपने बड़े सौतेले भाई की हत्या कर दी है. इस मामले में मृतक की बहन के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त की तलाश की जा रही है.