Jharkhand News | चांडिल, हिमांशु गोप: सरायकेला- खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला की बीच सड़क पर चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन पर शूट कर लिया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ससुराल पक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार, घटना में शामिल महिला की पहचान रघुनाथपुर गांव निवासी संचिता दास के रूप में हुई है. संचिता दास खरसावां के बुरुडीह पंचायत में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हैं. संचिता दास ने नीमडीह थाना में आवेदन देकर अपने पति जितेंद्र नाथ दास उर्फ जीतू, भैसुर (जेठ) उत्तम कुमार दास और ससुर विवेकानंद दास पर एक बाइक व दो लाख रुपए दहेज की मांग, शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना और जबरन घर से निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शारीरिक और मानसिक रूप से किया प्रताड़ित
मामले के संबंध में संचिता दास ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में सामाजिक रीति-रिवाज से जितेंद्र नाथ दास से हुई थी. शुरू में सब कुछ ठीक रहा. मेरी एक चार साल की बेटी है. लेकिन पिछले एक साल से पति और ससुराल वाले उस पर मायके से दो लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल लाने का दबाव बना रहे थे. संचिता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
दूसरी शादी का विरोध करने पर पिटाई
संचिता दास ने बताया कि 6 जुलाई की शाम करीब 6 बजे उसके पति जितेंद्र नाथ दास केजीबीभी नीमडीह की वार्डन शिक्षिका सविता हेम्ब्रम को घर लेकर आया. जितेंद्र ने यह दावा किया कि उसने उससे शादी कर ली है. जब संचिता दास ने इसका विरोध किया तो पति, भैसुर और ससुर ने मिलकर उसे पीटा. फिर, जबरन घर से निकाल दिया.
मामला शांत कराने के लिए भरी मांग
मामले में पति जितेंद्र नाथ दास का कहना है कि 6 जुलाई को वह सविता को बलरामपुर बाजार लेकर गया था. वहां से लौटते समय उसकी पत्नी पीछा करते हुए आ धमकी. जितेंद्र दास ने कहा कि उसकी पत्नी ने सुनीता और उसके मायके वालों ने बीच सड़क पर उसे बुरी तरह पीटा. जितेंद्र दास के घर लौटने के बाद भी उसकी पत्नी ने उसे पीटा, जिससे उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया. मामले को शांत करने के उद्देश्य से उसने सविता हेम्ब्रम के माथे पर सिंदूर लगा दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. इसके बाद उसकी पत्नी ने थाना जाकर उस पर केस दर्ज करवाने चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वार्डन की भूमिका पर उठे सवाल
इधर, इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा चर्चा वार्डन शिक्षिका की भूमिका की है. जिस विद्यालय में वह कार्यरत हैं, वहां गरीब और दूरदराज के इलाकों से आए छात्राएं पढ़ाई करती हैं. ऐसे में जब एक शिक्षिका स्वयं अपने आचरण से मर्यादाओं को लांघेगी, तो उन बच्चों के मन-मस्तिष्क पर इसका क्या असर होगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने वार्डन पर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें Gumla News: पुरानी रंजिश में हुई व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या, 3 अपराधी गिरफ्तार
जितेंद्र दास का मांग भरना एक दुर्घटना – वार्डन
वार्डन के अनुसार, रघुनाथपुर में जितेंद्र दास की दुकान है. स्कूल का कुछ सामान रघुनाथपुर में नहीं मिलने पर वह जितेंद्र दास के साथ पश्चिम बंगाल के बलरामपुर गई थी. बलरामपुर से वापस लौटने के दौरान जितेंद्र दास की पत्नी व उसके भाई ने उनके साथ मारपीट की. उसके बाद जितेंद्र दास ने मेरी मांग पर सिंदूर भरा. यह एक दुर्घटना है. जितेंद्र दास के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है.
थाना प्रभारी और बीईईओ ने क्या बताया
वहीं, मामले पर नीमडीह बीईईओ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केजीबीभी नीमडीह के वार्डन के मामले में जानकारी मिली है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा, नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार ने जानकारी दी कि पहली पत्नी संचिता दास के बयान पर दहेज की मांग, मारपीट, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना और दूसरी शादी करने के खिलाफ उसके पति जितेंद्र दास, ससुर और जेठ उत्तम कुमार दास के साथ लड़की के ऊपर पहली पत्नी रहते हुए दूसरी शादी करने का मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें IMD Alert: मानसून के 48 घंटे झारखंड पर हैं भारी, इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी
यह भी पढ़ें Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र