सरायकेला. कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा गुरुवार को सरायकेला पहुंचे. उन्होंने पुलिस कार्यालय में एसपी मुकेश लुणायत सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिला में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. डीआइजी अनुरंजन ने अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन, सड़क सुरक्षा व बकरीद पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए की गयी तैयारी की जानकारी ली. डीआइजी ने लंबित मामले का यथाशीघ्र निष्पादन करने की बात कही. कहा कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. पुलिस-पब्लिक संबंध को और अधिक मजबूत बनाने के लिए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करें, ताकि आम लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा. इससे दोनों के संबंध मजबूत होंगे. बैठक में डीएसपी प्रदीप उरांव, एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां, चांडिल एसडीपीओ सहित इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है