Lightning In Jharkhand: सरायकेला-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के असुरा गांव में खेत में काम कर घर वापस आ रहीं तीन महिलाएं ठनका की चपेट में आने से घायल हो गयीं. तत्काल इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वज्रपात से घायल महिलाओं में रायमुनी महतो (50 वर्ष), शुरू महतो (50 वर्ष) और सदेश्वरी महतो (50 वर्ष) शामिल हैं.
खेत से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
आसमानी बिजली गिरने से जैसे ही तीनों महिलाएं घायल हुईं, वैसे ही आनन-फानन में परिजनों ने तीनों महिलाओं को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ चंदन कुमार की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. बारिश को देखते हुए तीनों खेत से वापस घर आ रही थीं. जैसे ही खुले मैदान के पास पहुंचीं कि अचानक ठनका गिर गया. इससे तीनों घायल हो गयीं.
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु, राजकीय सम्मान के साथ नेमरा में हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम जोहार कहने उमड़ा जनसैलाब
खतरे से बाहर हैं घायल महिलाएं-डॉक्टर
घटना के बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो तीनों महिलाओं को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने जानकारी दी है कि सभी घायल महिलाएं खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दें भारत रत्न’ हेमंत सोरेन के मंत्री ने केंद्र सरकार से की ये मांग
ये भी पढ़ें: Suicide Case: कोडरमा में 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: Shibu Soren Old Photos: इसी कमरे में बैठकर जनता दरबार लगाया करते थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें: स्मृति शेष : अपूरणीय क्षति है दिशोम गुरु का जाना, पढ़ें अनुज कुमार सिन्हा का लेख