24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदा मछली मुंह में घुसी, गले में जाकर फंसी, तालाब में मछली से खेल करना झारखंड के युवक को पड़ा महंगा

Live Fish Stuck In Throat: तालाब में मछली पकड़ते वक्त उससे खेल करना एक युवक को महंगा पड़ गया. जिंदा मछली मुंह में घुस जाने से उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. किसी तरह उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी जान बचायी. ये मामला झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला प्रखंड का है.

Live Fish Stuck In Throat: सरायकेला, प्रताप मिश्रा-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक युवक को मछली पकड़ने के दौरान उससे खेल करना महंगा पड़ गया. जिंदा मछली उछलकर उसके मुंह में घुस गयी और गले में जाकर फंस गया. आनन-फानन में उस युवक को अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उसकी जान बची.

एमजीएम जमशेदपुर किया गया था रेफर

सरायकेला प्रखंड की नुवा पंचायत के तबलापुर गांव के टोला रुगड़ी साही में मछली पकड़ने के दौरान गले में जिंदा मछली फंस गयी. इससे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद आनन-फानन में उसे सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होता देख एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों की टीम ने गले से मछली को निकाला. इस तरह उसकी जान बची.

ये भी पढ़ें: अब चुटकी में होगा अंतिम संस्कार, झारखंड का पहला इको-फ्रेंडली लकड़ी शवदाह गृह यहां बनकर हो गया तैयार

मछली से खेल करना पड़ा महंगा

तबलापुर गांव का ताले हेम्ब्रम (20 वर्ष) दोपहर में कम पानीवाले तालाब में मछली पकड़ रहा था. इस दौरान वह दांत से मछली को मार रहा था. तभी एक मछली मुंह में घुस गयी और उसके गले में जाकर फंस गयी. गले में मछली फंसने से उससे सांस लेने में परेशानी होने लगी तो परिजन आनन- फानन में अस्पताल लेकर गए और उसका इलाज कराया.

ये भी पढ़ें: पंडित रघुनाथ मुर्मू ने संताली को दिलायी अंतरराष्ट्रीय पहचान, ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह में बोले DSPMU वीसी

ये भी पढ़ें: कल्पना और मां रूपी सोरेन संग चाकुलिया पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, अपने फुफेरे भाई कपूर टुडू को दी श्रद्धांजलि

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel