सरायकेला. सरायकेला थाना परिसर में थाना प्रभारी विनय कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुहर्रम को लेकर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, बिजली-पानी पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. समिति के सदस्यों ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र में इस वर्ष तीन जगह से मुहर्रम जुलूस निकलेगी. टेंटोपोषी और नारायणपुर गांव में 6 जुलाई जबकि सरायकेला शहरी क्षेत्र राजबांध में 7 जुलाई को जुलूस निकाली जायेगी. बैठक में समिति के सदस्यों ने जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने, मुहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस की तैनाती करने का आग्रह किया.
सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलायें
बीडीओ यस्मिता सिंह व सीओ भोला शंकर महतो ने सभी को मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह किया. किसी प्रकार के अफवाह या भ्रामक पोस्ट पर तुरंत पुलिस या प्रशासन के पदाधिकारियों को सूचना देने की बात कही. कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह या भ्रामक खबरों को पोस्ट नही करें. इस प्रकार की सूचना मिलने पर ग्रुप एडमिन या संचालक पर कार्रवाई होगी. थानेदार विनय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर रहेगी. भ्रामक खबर पोस्ट करने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी. जुलूस में पुलिस बल की तैनाती होगी. मौके पर नितिन कुमार सिंह, मनोज चौधरी, जलेश कवि, रवींद्र मंडल, चंदन कुमार, रामरेखा पासवान, गणेश गागराई, महेश जारिका आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है