24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: गांवों की राह होगी आसान, 16.55 करोड़ से नौ सड़कें होंगी चकाचक

सरायकेला में नौ सड़कों का होगा कायाकल्प, क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति

सरायकेला. सरायकेला विस की नौ ग्रामीण सड़कों का 16.55 करोड़ से मजबूतीकरण सह सुदृढीकरण किया जायेगा. इसका शिलान्यास जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. गम्हरिया प्रखंड के मुर्गाघुटू में आयोजित सामूहिक शिलान्यास समारोह में इन सड़कों का शिलान्यास किया गया. जिप अध्यक्ष बोदरा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़क होती है. इसलिए सडकों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने ससमय सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही. ताकि लोग सुगमता से आवाजाही कर सकें. मौके पर बुरुडीह पंचायत की मुखिया अमृता टुडू सहित अन्य उपस्थित थे.

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास

सीनी सिदमा से मुड़कुम पथ का सुदृढीकरण 2.75 करोड़, नोवाडीह से मुड़कुम तक पथ का सुदृढीकरण 89.68 लाख, एसएच-5 पांडुवा से काशीपुर तक पथ का सुदृढीकरण 1.62 करोड़, ग्राम वीरामचंद्रपुर चौक से भुरकुली तक पथ निर्माण 1.19 करोड़, चाईबासा-सरायकेला मेन रोड थलको से कोपे भाया हुडांगदा तक पथ सुदृढीकरण 1.66 करोड़, कूदरसाही पाउड़ी मोड़ से हाथीमारा तक पथ का सुदृढीकरण 1.39 करोड़, डुडरा सीमा से पतड़ी सीमा तक पथ सुदृढीकरण 2.15 करोड़, उकाम टोला नीमडीह चौक से आदिवासी टोला धातकीडीह तक पथ सुदृढीकरण 2.04 करोड़, मुर्गाघुटु तिलका तौक से संतालडीह शिवपुर श्रीधरपुर एवं सालमपाथर तक पथ सुदृढीकरण 3.75 करोड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel