सरायकेला. सरायकेला सामुदायिक भवन नें त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघ की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों संग सरकार के उदासीन रवैया पर चर्चा की गयी. बैठक में जिप अध्यक्ष बोदरा ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति उदासीन रवैया अपनाये हुई है.
पंचायत में विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा अबतक एक भी पैसा नहीं दिया गया है. पंचायत प्रतिनिधि अब धरना-प्रदर्शन से सरकार को जगाने का काम करेंगे. जिप अध्यक्ष बोदरा कहा कि राज्य सरकार यहां के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देने की बजाय उनके हक व अधिकार को छीनने का काम कर रही है.पांच अगस्त को रांची में धरना-प्रदर्शन :
जिप अध्यक्ष ने कहा कि मांगों को लेकर पांच अगस्त को जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघ के बैनर तले रांची में धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसमें पूरे राज्य के पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बोदरा ने कहा कि केरल में प्रशिक्षण लेने के दौरान वहां की सशक्त पंचायती राज से यहां के जिप अध्यक्ष रूबरू हुए.मांगें पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलन : मधुश्री
जिला उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि धरना-प्रदर्शन के बावजूद सरकार मांगों पर गंभीर नहीं होती है तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा. मौके पर मनींद्र हेंब्रम, जिले के विभिन्न पंचायत से आये मुखिया व पंचायत के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.
पांच सितंबर से सीएम आवास का घेराव करेंगे सहायक अध्यापक
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की रविवार को प्रखंड स्तरीय बैठक में पांच सितंबर को सीएम आवास घेराव की रणनीति बनी. बालक मध्य विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष सुमन कुमार धीर सामंत (पप्पू) की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में बताया गया कि राज्य प्रायोजित विधानसभा घेराव 6 अगस्त को तय था. लेकिन शिक्षामंत्री रामदास सोरेन की अस्वस्थता के कारण प्रदेश कमेटी ने आंदोलन को एक माह के लिए स्थगित कर दिया है. प्रदेश कमेटी ने 5 सितंबर से मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम निर्धारित किया है. कार्यक्रम में सरायकेला प्रखंड के सभी सहायक अध्यापक सहयोग देंगे. बैठक के दौरान प्रखंड में कोष की व्यवस्था करने को लेकर संकुल स्तरीय टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्य सभी सहायक अध्यापक से मिलकर कोष की व्यवस्था करेंगे. बैठक में शंकर बारीक, जीवन कवि, गौतम मोहंती, करमू महतो, रंजीता महतो, संजू होनहागा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है