खूंटपानी.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को खूंटपानी (पश्चिमी सिंहभूम) के बासाहातु गांव में दिवंगत ग्रामीण मुंडा मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात की. अपनी संवेदना व्यक्त की. खूंटपानी के पांड्राशाली स्थित मानकी मुंडा भवन में बासाहातु के ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा की गयी. इसमें पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, सरायकेला के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत काफी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि परंपरागत व्यवस्था के मुखिया ग्राम मुंडा की गला रेतकर हत्या अत्यंत दुखद व चिंताजनक है. अभी तक प्रशासन हत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. प्रशासन जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे. ऐसी की घटनाओं पर सरकार को ध्यान रखना चाहिए, जिससे परंपरागत व्यवस्था कमजोर न हो. इस दुःखद घटना ने मन को झकझोर दिया है. वर्तमान सरकार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. विगत 11 मई को देर शाम बासाहातु के ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु (27) की खूंटपानी के बासा गम्हरिया में गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. चार दिनों के बाद भी हत्यारों का पता नहीं चल सका है. पुलिस का अनुसंधान जारी है.मौके पर खूंटपानी बीडीओ धनंजय पाठक, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू, मुखिया राकेश बांसिंह, धर्मेंद्र बोदरा, सानो गोप, झंडा हाइबुरु, कोकिल केशरी, मंगता गोप, उदय सिंहदेव, सुशीला पुरती, विजय महतो, प्रदीप सिंहदेव, रामनाथ महतो, राजेन दोंगो, नारायण बानरा, पाईकराय बानरा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है