सरायकेला. सिंहभूम की सांसद जोबा माझी सोमवार को सरायकेला मौसीबाडी पहुंच कर भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया और क्षेत्र की सुख-शांति व खुशहाली की कामना की. सांसद के गुंडिचा मंदिर पहुंचने पर मनोज चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि सरायकेला की रथयात्रा काफी ऐतिहासिक है. महाप्रभु सभी को स्वस्थ और खुशहाल रखें. उन्होंने दिशोम गुरु शिबु सोरेन के स्वास्थ्य की मंगलकामना महाप्रभु से की. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने मेले का बढ़ते हुए स्वरूप एवं जगह की कमी से सांसद को अवगत कराया. उन्होंने सांसद से अनमुंडलीय अस्पताल की खाली जमीन को मैदान के रूप में तब्दील कराने का आग्रह किया. इसके पश्चात सांसद ने राजनगर प्रखंड के कुमडीह में हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला मोहंती, जॉनी हाजरा, गोविंद साहू, छोटलाल साहू, शंभू आचार्य समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है