27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाप्रभु ने राम परशुराम अवतार में दिया अलौकिक दर्शन, दशकों पुरानी है यह अनोखी परंपरा

Rath Yatra 2025: सरायकेला में महापात्र परिवार ने दशकों से एक अनोखी परंपरा को कायम रखा है. इस परंपरा में महाप्रभु को अनोखी वेशभूषा में सजाया जाता है. रथयात्रा में यह परंपरा सालों से चली आ रही है. इसमें विग्रहों का विभिन्न वेशभूषा में साज-सज्जा किया जाता है.

Rath Yatra 2025 | सरायकेला, शचींद्र कुमार दाश: सरायकेला में आज महाप्रभु ने राम परशुराम अवतार में भक्तों को अलौकिक दर्शन दिये. रथयात्रा के दौरान होने वाली यह अनोखी परंपरा शहर में सालों से चली आ रही है. रथयात्रा के अनुष्ठानों में शामिल इस परंपरा में दशकों से महाप्रभु के विग्रहों को विभिन्न वेशों में सजाया जाता है.

रथयात्रा में दिखती है सरायेकला के संस्कृति की झलक

बता दें कि सरायकेला अपनी अनूठी छऊ नृत्य परंपरा के लिए विश्व प्रसिद्ध है. तत्कालीन महाराजाओं की अध्यात्म और संस्कृति के प्रति लगाव और उनके प्रयास से राजा रजवाड़ा काल से सरायकेला आध्यात्म और संस्कृति का गढ़ रहा है. तत्कालीन महाराजाओं ने आध्यात्म के साथ संस्कृति को बढ़ावा दिया. उसी के परिणाम है कि आज सरायकेला छऊ ने विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी, कला ही नहीं उनके द्वारा बनाए गए विशालकाय श्री जगन्नाथ एवं अन्य मंदिर अध्यात्मिकता के जीवंत उदाहरण हैं. रथयात्रा में भी सरायेकला के संस्कृति की झलक दिखती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महापात्र परिवार ने रखा परंपरा को कायम

Unique Decoration
विग्रहों की अनोखी वेश सज्जा

राजा महाराजाओं के द्वारा पुरी की तर्ज पर आज भी वर्तमान महाराज के द्वारा सरायकेला के रथ यात्रा के सभी अनुष्ठान संपन्न कराए जाते हैं. इसी कड़ी में महापात्र परिवार द्वारा दशकों से महाप्रभु के विग्रहों का विभिन्न वेशभूषा में साज सज्जा करने की परंपरा कायम है. यह अनोखी वेश परंपरा,इसे खास बनाती है.

इन्होंने की महाप्रभु की वेश सज्जा

इस अवसर पर अद्भुत वेश सज्जा गुरु सुशांत महापात्र जी के निर्देशन में श्री पार्थ सारथी दास, उज्जवल सिंह, सुमित महापात्र, अनुभव सत्पथी, रुपेश महापात्र, अमित महापात्र, विक्की सत्पथी, सुभम कर, मुकेश साहू और गौतम मुखर्जी ने महाप्रभु के साज-सज्जा का काम पूरा किया. इस मौके पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी गोविंद साहू छोटेलाल साहू और अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: बोकारो में अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य मार्ग जाम

झारखंड के जंगलों में मॉनसून की दस्तक, सेहत और स्वाद से भरपूर मशरूम से सजा बाजार

Palamu News: पलामू में आज से बंद रहेगी शराब की 79 दुकानें, सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel