23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : शीर्ष पर पहुंचना आसान, टिके रहना चुनौतीपूर्ण

ऑटो कलस्टर में नीति आयोग के तहत शनिवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया.

आदित्यपुर/सरायकेला.

ऑटो कलस्टर में नीति आयोग के तहत शनिवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के डीसी नितिश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व उप विकास आयुक्त रीना हांसदा उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान नीति आयोग भारत सरकार के मार्गदर्शन में नीति आयोग भारत सरकार के मार्गदर्शन में सरायकेला, गम्हरिया व कुकड़ू प्रखंडों में संचालित योजनाओं, नवाचारों एवं जनसहभागिता से प्राप्त उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया. साथ ही साथ ही आकांक्षी प्रखंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायती राज प्रतिनिधियों, विभागीय कर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया.

डीसी ने कहा कि प्रथम आना आसान है, लेकिन उसे बनाये रखना कठिन होता है. हमें इसमें निरंतरता बनाये रखने की आवश्यकता है. सरकार ने इस कार्यक्रम को पिछड़े जिलों को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया है. इसके माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा व आधारभूत संरचनाएं को बढ़ावा देना है. पहले लोगों को रोटी, कपड़ा व मकान की आवश्यकता थी, लेकिन अब लोगों को इन जरूरतों के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार भी उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण है. इस काम में फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका अहम हो जाती है. मौके पर गम्हरिया बीडीओ अभय द्विवेदी, नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीटीओ गिरिजा शंकर महतो, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

समुदाय की भागीदारी से होगा विकास : सोनाराम

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि विकास की वास्तविक विकास ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों व समुदाय की सक्रिय भागीदारी से होगा. महिला समूहों की आर्थिक सक्रियता, पंचायतों की निगरानी भूमिका व विभागीय समन्वय ने जिले को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्होंने फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि उनके ही प्रयासों से गम्हरिया प्रखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मी सम्मानित

डीडीसी ने बताया कि सभी आकांक्षी जिला व प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में जुलाई, अगस्त व सितंबर माह तक संपूर्णता अभियान का आयोजन किया गया था. इसमें छह इंडिकेटर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, भूमि जांच, एसएचजी पर कार्य करना था. सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मियों को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, सहिया के कार्यों की जानकारी ली गयी.

स्वयं सहायता समूहों ने लगाये स्टॉल

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद प्रखंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूह व ग्रामीण उद्यमियों द्वारा लगाये गये. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, सामाजिक सुरक्षा एवं स्वच्छता इत्यादि विषयों पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी भी लगायी गयी. इसका डीसी ने अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने उनके उत्पादों की मार्केटिंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

डीसी ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

डीसी नीतीश कुमार सिंह ने शनिवार को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया व व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने ब्लड जांच केंद्र, ऑपरेशन थिएटर व मेडिसिन विभाग समेत सभी इकाइयों का निरीक्षण किया और चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल परिसर में अधूरे पड़े बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य पर नाराजगी व्यक्त की व संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाते हुए इसे जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा सर्वोपरि है और अधूरी बाउंड्री वॉल इसका जोखिम बढ़ा सकती है. इस दौरान डीडीसी, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक, जिला खनन पदाधिकारी, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel