23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : संतोष बने जिलाध्यक्ष, कुलदीप जिला मंत्री

झारखंड चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ का सम्मेलन समारोह आयोजित

सरायकेला. सरायकेला सीएचसी सभागार में झारखंड चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चतुर्थ सम्मेलन जिलाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह व महामंत्री अनिल सिंह की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए इसके समाधान को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही पूर्व कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी गठित की गयी.

नयी कमेटी की गयी गठित

नयी कमेटी में अध्यक्ष संतोष कुमार साहु, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, उषा कुमारी, सुशीला कुमारी, बिशु हाइबुरू, जिला मंत्री कुलदीप घोषाल, कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, अंकेक्षक सह मीडिया प्रभारी धनपत महतो को बनाया गया. इसके बाद संगठन की कई उपसमितियों व संघर्ष समिति का गठन किया गया. इसमें महिला उपसमिति में उप संयोजिका सोनामनी बास्के, बीना कुमारी, ममता कुमारी व चूड़ामणि मुर्मू को बनाया गया. संघर्ष समिति में मंगल षाड़ंगी, महेंद्र देवगम, अंजु गोप प्रधान, प्रकाश महापात्र को रखा गया. वहीं संघर्ष मंत्री अविनाश बरजो, संयुक्त मंत्री अमरचंद्र प्रमाणिक, तारकेश्वर महतो, श्रीकांत प्रसाद, सुनील कुमार महतो को बनाया गया. संघर्ष संयुक्त मंत्री शालिनी सोरेन, प्रमिला कुमारी, रवि महतो, राजेश रंजन को रखा गया है. कार्यकारिणी सदस्य में अरुण कुमार यादव, संदीप कुमार, दीपक कुमार, रविकुमार मिश्रा, सरोज कुमारी अश्वनी मांझी, रूपेश कुमार सिन्हा व बेबी कुमारी को मनोनीत किया गया है. चुनाव के बाद कई कर्मियों ने चुनाव में अनियमितता बरतने का आरोप भी लगाया. इस पर पूर्व जिलामंत्री अनिल कुमार सिंह ने निराधार बताया है. सम्मेलन में संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel