सरायकेला.
सरायकेला के इंद्रटांडी में झामुमो नगर व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया शुरू की गयी. चयन प्रक्रिया में सरायकेला नगर अध्यक्ष के रूप में शंभू आचार्य के नाम का प्रस्ताव दिया गया. एक मात्र दावेदारी होने पर नगराध्यक्ष के रूप में शंभू आचार्य को निर्विरोध चुना गया. कोषाध्यक्ष में बबलू सिंह को निर्विरोध चुना गया. नगर सचिव के लिए तीन नाम चंदन पटनायक, तपन कामिला व गोविंद डोगरा के नाम का प्रस्ताव दिया गया.प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चार व सचिव में दो लोगों ने की दावेदारी
सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष के लिए चार लोगों ने दावेदारी की, जिसमें संजय होनहागा,अक्षय मंडल, मुकुंद दास और सुरेश हेंब्रम हैं. जबकि सचिव पद पर बीरेंद्र केराई व राजू महाली ने नामांकन किया. कोषाध्यक्ष पर गणेश परिहारी व अजय नंदी ने दावेदारी की. संयोजक मंडली के सदस्य भोला महांती ने बताया कि सभी नामों को सूचीबद्ध करते हुए मुख्य कमेटी का गठन के लिए राज्य कमेटी को सूची भेजी जायेगी.ये थे उपस्थित
भुगलु सोरेन, सुधीर महतो, रामजीत हांसदा, सोमा पूर्ति, सुशील तांती, सोनमणि, सौरभ साहू, जगबंधु आचार्य, केदार अग्रवाल, श्रीधर सिंहदेव, उमेश भोल, मंटू आचार्य, गौतम नायक, अभिषेक सिंहदेव, कृष्णा राणा, अविनाश कबि, खलील अहमद, शहजाद आलम, दानिश हुसैन, कुणाल साहू, हेमंत सिंह, सुमन सागर पति उर्फ चिकी, रिकी पति, सूरज सिंह, महेश परिहारी, मलय आचार्य, नदीम, आशीष सरदार, सुनील जमुदा, राहुल सिंह, राहुल आचार्य, रितेश कुमार आचार्य, सूरज कुमार दास, प्रेम मुखी, विक्की आचार्य, विक्रम प्रामाणिक, अर्जुन मोदक सहित नगर तथा प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है