खरसावां.
एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं का दल शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण पर मुरुप गांव पहुंचा. उन्होंने ग्रामीण जीवनशैली और वहां के जनजीवन को समझने का प्रयास किया. भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उनकी जीवनशैली, आजीविका, शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी ली. अर्जुन पुस्तकालय मुरुप के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने विद्यार्थियों को पुस्तकालय, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय सहित पूरे गांव का भ्रमण कराया. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों ने ग्रामीण भारत की वास्तविकताओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया. मौके पर हेमसागर प्रधान, सरस्वती महतो, शिबू प्रमाणिक, विकास प्रमाणीक, संतोष महतो, मृत्युंजय प्रमाणिक आदि उपस्थित थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है