23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: संजय नदी पर 13 साल बाद बनेगा पुल का पहुंच पथ, खर्च होंगे 5.89 करोड़

सरकार ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है.

सरायकेला.

सरायकेला-खरसावां मार्ग पर खप्परसाही स्थित संजय नदी पर बने पुल का पहुंच पथ का निर्माण पांच माह के भीतर पूरा होगा. इसके लिए 5.89 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पथ निर्माण विभाग ने टेंडर को फाइनल कर दिया है, जबकि कार्य का आवंटन संवेदक मृत्युंजय कुमार को दिया गया है. पहुंच पथ निर्माण की खबर से जहां लोगों में खुशी है, वहीं अब बरसात में पुल के डूबने जैसी समस्या से राहगीरों को नहीं जूझना पड़ेगा.

पहुंच पथ के लिए जालडो ने दायर की थी जनहित याचिका

संजय नदी पर बने पुल के पहुंच पथ निर्माण के लिए झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (जालडो) ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि संजय नदी पर करीब 13 वर्ष पूर्व 120 मीटर लंबा पुल बनाया गया था, लेकिन उसका पहुंच पथ नहीं बना है. इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. पुल अनुपयोगी साबित हो रहा है.

जनहित याचिका पर न्यायालय ने 4 मार्च को की थी सुनवाई

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रामचंद्र राव एवं न्यायाधीश दीपक रोशन की खंडपीठ ने 4 मार्च 2025 को सरकार को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया था. साथ ही, अगली सुनवाई की तिथि 6 मई निर्धारित की गयी थी. इसी क्रम में पथ निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

बरसात से पहले पूरा होगा पहुंच पथ का निर्माण

कार्यपालक अभियंता अशोक रजक ने बताया कि पहुंच पथ के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया फाइनल हो चुकी है. बरसात से पूर्व निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

कोट

13 वर्ष पूर्व पुल बनकर तैयार हो गया था, लेकिन पहुंच पथ के अभाव में वह अनुपयोगी बना हुआ था. इस कारण जालडो ने जनहित याचिका दायर की थी. अब जब टेंडर फाइनल हो गया है, तो जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा, जो खुशी की बात है.

ओम प्रकाश, अध्यक्ष, जालडोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel