पुरुलिया से भाड़े पर बुक की गयी गाड़ी, स्कॉर्पियो मुरी में हुआ बरामद
चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित बीरीगोड़ा के पास सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो को लूट लिया. स्कॉर्पियो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से जमशेदपुर जाने के लिए भाड़े पर बुक की गयी थी.
जानकारी के अनुसार, अपराधी स्कॉर्पियो को पुरुलिया से बुक कर बड़ाबाजार पटमदा होते हुए पारडीह काली मंदिर तक लाये. वहां से चालक को चांडिल की ओर ले जाने को बाेले. जब गाड़ी बीरीगोड़ा के पास पहुंची, तो अपराधियों ने हथियार निकालकर चालक को धमकाया और उसे गाड़ी से उतारकर स्कॉर्पियो लेकर रांची की ओर फरार हो गये. चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से चांडिल थाना को घटना की जानकारी दी. स्कॉर्पियो में जीपीएस ट्रैकर लगा होने के कारण लोकेशन का पता लगाया जा सका. देर शाम तक जानकारी मिली कि स्कॉर्पियो को मुरी में बरामद कर ली गयी है, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. घटना के संबंध में चांडिल के एसडीपीओ और थाना प्रभारी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है