सरायकेला.
कुमार विजय प्रताप सिंह देव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा छठी से 12वीं तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने विज्ञान और गणित से संबंधित प्रदर्शनी तैयार की. विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्लास्टिक मैनेजमेंट पर तैयार प्रदर्शन को मिला. इस प्रोजेक्ट को खुशी साहू, अमृता साहू, सलोनी मंडल, अदिति मोहंती और तनीषा साहू ने तैयार किया था. द्वितीय पुरस्कार के लिए स्टेट एंड कैपिटल डिटेक्टर विषय पर तैयार प्रदर्शन का चयन किया गया, जिसे राजलक्ष्मी कुमारी, हंसिका भगत व श्रेया सतपति ने तैयार किया था. तृतीय पुरस्कार रितिका सिंह को स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम के लिए दिया गया. प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच विकसित होती है. निर्णायक मंडली में एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय के विज्ञान के शिक्षक बच्चू पाल व कौशलाधीश कुमार माझी उपस्थित थे.इन विषयों पर तैयार किया था प्रोजेक्टछात्राओं ने वेस्ट मैनेजमेंट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ऊर्जा के विभिन्न संसाधनों का उपयोग, पवन ऊर्जा और जल ऊर्जा का दूसरे प्रकार की ऊर्जा में रूपांतरण व विज्ञान का हमारे दैनिक जीवन में क्या योगदान विषय शामिल है. मौके पर मनोज कुमार, मनोरंजन कुमार, विजय कुमार महतो, शिव पद महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है